धारचूला में अघोषित विद्युत कटौती से नागरिकों में गुस्सा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

धारचूला :- धारचूला क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर लोगों में गुस्सा है। उन्होंने ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।  व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के नेतृत्व में शुक्रवार को व्यापारी और स्थानीय लोग विवेकानंद चौक पर एकत्र हुए और पुतला फूंका। अध्यक्ष थापा ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से व्यापारियों के साथ ही स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के ऑनलाइन कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कहा कि अब विभाग की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि विभाग ने विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं की तो व्यापारी और जनता उग्र आंदोलन को विवश होगी। विधायक प्रतिनिधि नृप सिंह गर्ब्याल ने कहा कि विभाग और सरकार के विद्युत प्रबंधन के सभी दावे फेल हो रहे हैं। गर्मी बढ़ते ही लोगों को विद्युत कटौती से परेशान किया जा रहा है। इस दौरान मदन सिंह, रमेश सिस्ताल, हस्सू, विनोद राठौर, जीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *