देहरादून:- आज एक गौरांवित करने वाले पल में प्रसिद् साहित्यकार लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार बुद्धजीवी दिनेश सेमवाल शास्त्री ने अपने द्वारा लिखित पुस्तक जिसका शीर्षक संस्कृति एवं रंगमंच के पुरोधा डॉ. डी.आर. पुरोहित है, इसकी पहली प्रति उत्तराखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेटर महर्षि वाल्मीकि को भेंट की गई। इस अवसर पर हरिद्वार से आए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा एवं डॉ संजय महेश्वरी डॉक्टर शिव कुमार चौहान संदीप शर्मा एडवोकेट विद्यासागर श्रीवास्तव एडवोकेट अनुज चौधरी वीरेंद्र श्रमिक आदि उपस्थित थे।हम सब की ओर से शास्त्री जी को अनन्त शुभकामनाएं।