मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में माउंट एवरेस्ट पर बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के राष्ट्रगान गाने वाले विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने विंग कमांडर विक्रांत उनियाल को सम्मानित कर उनके देश भक्ति के जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देने वाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विंग कमांडर उनियाल के इस सराहनीय प्रयास से उत्तराखंड का भी सम्मान बढ़ा है। वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर यह सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने यह साबित किया है कि मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। एवरेस्ट पर चढ़ाई कर बिना आक्सीजन के राष्ट्रगान गाकर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अनाम सेनानियों को भी सम्मान देने का कार्य किया है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगराण भी उपस्थित थे