रुड़की में प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए भेजी जा रही गाड़ी से बाइक सवार दो युवकों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि मौके पर ही एक युवक का पैर कट गया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, टाइल्स पत्थर का काम करने वाले मोहित और शाहरुख निवासी ग्राम तेलीवाला शनिवार की सुबह गांव से शहर में काम करने के लिए आ रहे थे। रोशनाबाद पहुंचते ही आरटीओ कार्यालय के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी से उनकी बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मोहित के दाहिने पैर का नीचे का हिस्सा कट गया और शाहरुख के सिर में गंभीर चोटे आई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां से दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक फॉर्च्यूनर गाड़ी को प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए रुड़की भेजा जा रहा था।