देहरादून;- लगातार बारिश के चलते डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। जगह-जगह जलभराव होने से यह खतरा बढ़ रहा है। इस समय डेंगू के प्रकोप से सभी लोग पीड़ित हैं जिसमें प्लेटलेट की जरूरत बहुत अधिक पड़ रही है खून की मारामारी पूरे शहर में चल रही है।
आज डेंगू का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है तो ब्लड बैंकों में प्लेटसलेट्स की गंभीर समस्या समाने आई है। इसी बीच देहरादून के सनातन रक्षक संगठन के युवा बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं और अनेकों जाने बचा चुके हैं। युवा अंजान की जिंदगी बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
सनातन रक्षक संगठन के अध्यक्ष आशीष रागंड ने कहा कि डेंगू के चलते जंबो पैक की डिमांड ज्यादा है, खून का कोई विकल्प नहीं है, लोगों को आगे बढ़कर इस पुण्य कार्य में भागीदार बनना चाहिए। क्योंकि दूसरों का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। खून देकर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य दूसरा नहीं हो सकता, ‘रक्तदान जीवनदान है।