शिक्षा जीवन में सफल होने की एक शानदार कुंजी है। जिसको लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार अथक प्रयास कर रही है। उत्तराखंड का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंछित न रहे इसके लिए धामी सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, कहते है शिक्षा के बिना आज का युवा न के सामान है।
उत्तराखंड में कई ऐसे लोग भी है जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना चाहते है लेकिन पैसे न होने के चलते अपने बच्चों की स्कूली जरुरतें पूरी नहीं कर पाते है, ऐसे में दिल के धनी मुख्यमंत्री धामी ने स्कूल के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अब सरकार द्वारा कक्षा 1 से लेकर 12 तक मुफ्त में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे अब किसी भी छात्र को पाठ्य पुस्तकों के अभाव से पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी।
मुख्यमंत्री धामी के इस प्रयास से राज्य के सरकारी विद्यालयों पढ़ रहे 10,0,000 से अधिक बच्चों को इस योजना से प्रत्यक्ष लाभ होगा। जिससे बच्चे भविष्य में आगे चलकर अच्छे मुकाम पर पहुंचेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने ठाना है राज्य में शिक्षा का अलक जगाना है। शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को अग्रीण बनना है।