नैनीताल में बड़ी फिल्म का शूट : जल्द देखिये उत्तराखंड की पहाड़िया Big screen पर

देहरादून : बॉलीवुड के आने वाले फ़िल्म ‘दा लेडी किलर’ की शूटिंग के लिए बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और भूमि पैडनेकर नैनीताल पहुंच गए हैं। दोनों की शूटिंग एक माह से ज्यादा समय तक नैनीताल में चलेगी ।नैनीताल के एक प्रतिष्ठित होटल में दोनों कलाकार अलग अलग वाहनों से पहुंचे । दोनों कलाकार बरेली तक हवाई जहाज जबकी वहां से फॉर्च्यूनर कार से नैनीताल पहुंचे हैं । दोनों कलाकार टीम के साथ अगले 40 दिनों तक नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में शूटिंग करेंगे।

फिल्म सस्पेंस ड्रामा से भरी बताई जा रही है। निर्देशक अजय बहल की इस फ़िल्म ‘दा लेडी किलर’ में मुख्य अभिनेता के रूप में अर्जुन कपूर और अभिनेत्री के रूप में भूमि पैडनेकर एक्टिंग कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग अबतक मनाली की वादियों में चल रही थी । फ़िल्म में अर्जुन कपूर मैडिकल शॉप के मालिक के रूप में अभिनय कर रहे हैं। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर ‘द इंप्रेशन ग्रुप’ के मयंक तिवारी हैं जो स्वयं नैनीताल से रिश्ता रखते हैं । असिस्टेंट लाइन प्रोड्यूसर पुलकित ग्रोवर काम देख रहे है।फिल्म की शूटिंग अयारपाटा के डलहौजी हाउस, बलरामपुर हाउस, स्नो व्यू और कुछ दूसरी लोकेशनों पर होगी। अर्जुन और भूमि के लिए होटल के जिम को इच्छानुसार बनाया जा रहा है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *