उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, राजधानी देहरादून में करीब 9:00 तेज हवाओं के साथ बारिश हुई वही गर्मी से राहत मिली। साथ ही बागेश्वर, उत्तरकाशी और टिहरी में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। लोगों को गर्मी से राहत मिली ।
मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी।
आकाशीय बिजली गिरने से 19 बकरियों की मौत
उत्तरकाशी में महेंद्र सिंह की 19 बकरियों, हुकम सिंह की दो और नारायण सिंह की पांच बकरियों की जंगल में बिजली गिरने से मौत हो गई।
