जी-20 सम्मेलन की योग नगरी में तैयारियां जोरों शोरों पर,रंग-विरंगी रोशनी से सजा ऋषिकेश का जानकी सेतु

ऋषिकेश :-  जी-20 सम्मेलन जल्द योगनगरी ऋषिकेश में होने वाला है, और जी-20 सम्मेलन उत्तराखंड के साथ साथ ऋषिकेश शहर के लिए भी यादगार साबित होने वाला है। वॉल पेंटिगों द्वारा नरेंद्र नगर, ओणी गांव, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम सभी इलाकों की कायाकल्प हो गई है।

वहीं पहले से ही ऋषिकेश का आकर्षण का केद्र लक्ष्मण झूला, राम झूला और जानकी सेतु रहे हैं। जी-20 को देखते हुए जानकी सेतु और आसपास क्षेत्र को भव्य लाइटिंग और पेंटिग से सजाया गया है। कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रविवार की रात यह पूरा इलाका रंग-विरंगी लाइटों से जगमग हो गया।

G20 Summit: रंग-विरंगी रोशनी से सजा ऋषिकेश का जानकी सेतु, देखते ही बन रहा नजारा; लोग मोबाइल में कर रहे कैद

जानकी सेतु की रेलिंग, पथ और तारों सभी को रंग-विरंगी लाइटों से सजा दिया गया है। इतना ही नहीं इससे जुड़े आस्था पथ और आसपास क्षेत्र में भी खूबसूरत लाइटें लगाई गई हैं। इस क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था को भूमिगत किया जा चुका है।  बिजली सुंदरीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद रविवार की रात जब यहां लाइटिंग को चालू किया गया तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए।

जी-20 सम्मेलन में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा रहेगा सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर में रहेगा। 44 सीसीटीवी कैमरों से लगातार मानीटरिंग की जाएगी। इसके लिए थाना लक्ष्मण झूला में सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *