Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/u141101890/domains/parvatsankalpnews.com/public_html/wp-content/themes/newscard/newscard.theme#archive on line 43

शिक्षा की ओर एक कदम धामी सरकार का, जल्द चंपावत में खुलेगा आर्मी स्कूल

चंपावत : शुक्रवार को गौरलचौड़ मैदान में चंपावत के संभागीय निरीक्षक कार्यालय का शुभारंभ करते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में आर्मी स्कूल खोलने की घोषणा की है, जिसे बच्चों को पढ़ाई में बेहद फायदा होगा। साथ ही आस पास के इलाकों के बच्चों को भी आर्मी स्कूल में पढ़ने का भरपूर लाभ होगा।

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने गोलज्यू मंदिर को मानसखंड कॉरिडोर से जोड़ने को पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंपावत जिला मुख्यालय में जल्द आर्मी स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार की जमीन निशुल्क आवंटित की जाएगी।

लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा गोलज्यू मंदिर के पास पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए यहां बने आवासों को अन्यत्र सरकारी भूमि आवंटित की जाएगी इसके लिए लोनिवि धनराशि आवंटित करेगा सीएम ने कहा लोहाघाट नगर के लिए जल्द ही सरयू पेयजल योजना की डीपीआर बनाई जाएगी। टनकपुर और बनबसा में तत्काल विस्तृत ड्रेनेज प्लान सिंचाई विभाग की ओर से बनाया जाएगा गौरलचौड़ मैदान के समीप पुरानी जेल वाली भूमि पर पर्यटन विभाग ओपन एयर थियेटर बनाएगा । चंपावत जिले की लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में लोहाघाट पंचमेश्वर मोटर मार्ग खीड़ी गांव से धौनी शिलिंग मोटर मार्गं का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *