यूपीसीएल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कर्मचारियों को 700 रूपये ऊर्जा भत्ता, मिलेंगे साल में 12 आकस्मिक अवकाश

देहरादून:-  उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) से जुड़े स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) कर्मचारियों को 700 रुपये ऊर्जा भत्ता और साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

यूपीसीएल मुख्यालय में अपर मुख्य सचिव एवं यूपीसीएल अध्यक्ष राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बैठक के बाद यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि एसएचजी कर्मचारियों को उपनलकर्मियों की तर्ज पर 700 रुपये मासिक ऊर्जा भत्ता देने का प्रस्ताव पास हुआ है। इस प्रस्ताव को अब शासन को भेजा जाएगा। बैठक में इन कर्मचारियों को 12 आकस्मिक अवकाश (सीएल) देने पर भी मुहर लगी है। वहीं, अंशकालिक स्वच्छकारों का मानदेय भी 3500 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये करने पर मुहर लगी। इसका प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा।

यूपीसीएल के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग को मजबूत बनाया जाएगा। दरसअल, इस विभाग में 118 पद सृजित हैं, जिसके सापेक्ष वर्तमान में पांच से सात कर्मचारी ही तैनात हैं। बोर्ड बैठक में तय किया गया कि इसे मजबूत किया जाएगा। 118 पदों पर डाटा एंट्री ऑपरेटरों को बतौर कंप्यूटर एनालिस्ट तरक्की दी जाएगी। करीब 15 से 20 विशेषज्ञ बीटेक कंप्यूटर साइंस, बीटेक आईटी वाले रखे जाएंगे। यूपीसीएल में एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सिस्टम लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *