हल्द्वानी – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिले की जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की, इस दौरान कई क्षेत्रों में चल रहे कार्यों में आ रही परेशानियों और लेटलतीफी को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत भीमताल और नैनीताल विधानसभा में कई प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं जिनका रिव्यू किया गया है और अधिकारियों को इन समस्याओं के निदान के लिए एक बैठक की गई।
वहीं इसके अलावा शहर में यातायात की व्यवस्था ठीक हो और जाम की दिक्कत से पर्यटकों व राहगीरों को निजात मिले सके इसके लिए प्राधिकरण फंड से ढाई करोड़ रुपए भी रिलीज किए गए हैं जिससे कि पुलिस विभाग यातायात सुचारू करने के लिए जैसी व्यवस्था चाहेगा, लोक निर्माण विभाग उस तरह की व्यवस्था को बना कर देगा।