उत्तराखंड के शहर ही नहीं बल्कि अब गांव भी विकास से वंचित नहीं रहेंगें। लगता है मानो उत्तराखंड के गांव में भी जल्द वह सारी सुविधाएं होगी जो शहरों में मिलती है इसको लेकर मुख्यमंत्री धामी दिन रात मेहनत करते नजर आते है, कभी बैठकें तो कभी दौरा करते हैं, उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल में दिन प्रतिदिन विकास के कार्यक्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं, शहर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के हर एक गांव तक विकास पहुंचे ऐसी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री धामी आए दिन ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे है, अधिकारियों को मुख्यमंत्री धामी ने कड़े से कड़े निर्देश दिए है।
वहीं विकास कार्यों में धीमी गति से कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कड़ी नाराजगी व्यक्त की हैं, साथ ही सीएम ने कहा कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे कि प्रदेश में विकास कार्यों के प्रोजेक्ट वन विभाग की आपत्तियों के कारण जो प्रोजेक्ट लंबित है उन्हें संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर सैलरी करण के साथ समाधान करें जिससे विकास कार्यों को गति मिल सके। बीते दिन हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने आयुक्त दीपक रावत को निर्देश दिये कि कुमाऊं मण्डल में होने वाले विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए कार्यों में कोताही व शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल मे लाई जाए।