देहरादून; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत से मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचकर मुलाक़ात की मुख्यमंत्री ने साफ कहा की ऋषभ की तबीयत में काफ़ी सुधार हैं उनके अनुसार ऋषभ ने दुर्घटना का कारण सामने आया गड्ढा या काली सी कुछ चीज बताई जिसके चलते दुर्घटना हुई।
उनके अनुसार आगे क्या इलाज होना हैं इसके लिए BCCI और डॉक्टरों द्वारा फैसला लेना हैं वो ही तय करेंगे क्या करना हैं लेकिन संतुष्ट इस बात से हैं कि उनकी सेहत में अब काफ़ी सुधार हैं।