देहरादून: देहरादून में दुपहिया पर हेलमेट के बिना घूमने वालों के विरुद्ध परिवहन विभाग ने अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। शुरुआत में अभियान केवल चालक के लिए चलाने की बात कही जा रही, लेकिन बाद में पीछे बैठी सवारी के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य किया जाएगा।
आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया चालकों का न सिर्फ चालान काटा जाएगा, बल्कि उनका वाहन कब्जे में लेकर उन्हें बस, विक्रम या आटो से उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा।
आरटीओ ने बताया कि विभाग का उद्देश्य जनता से सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि उन्हें हेलमेट के प्रति जागरूक करना है। सड़क सुरक्षा व हादसों पर लगाम लगाने के लिए हाईकोर्ट ने सात जुलाई 2018 को पुलिस व परिवहन विभाग को दुपहिया पर पिछली सवारी के हेलमेट पहनने का नियम सख्ती से लागू करने का आदेश दिया था।
नए एमवी एक्ट के अंतर्गत केंद्र सरकार ने समस्त राज्यों को तय नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के आदेश जारी किए तो परिवहन विभाग हरकत में आया। हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना 1000 रुपये है। सड़क हादसों के बढ़ते आंकड़े को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने दुपहिया सवारों के लिए हेलमेट पर रिफ्लेक्टर युक्त लाल रंग की पट्टी अनिवार्य कर दी है। यह पट्टी रात में रोशनी पड़ने पर दूर से चमकने लगेगी। जिससे अंधेरा होने पर भी सामने या पीछे आ रहे वाहन चालक को दुपहिया वाहन की उपस्थिति का पता लग जाएगा। उम्मीद है कि इससे रात में हो रहे दुपहिया के हादसों में लगाम लगेगी। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार दून में तकरीबन सवा सात लाख दुपहिया पंजीकृत हैं। दुपहिया वाहनों की इतनी बड़ी तादाद को देखते हुए इस आदेश का पालन कराना कठिन जरूर है।
आरटीओ तिवारी ने बताया कि पहले जागरूकता अभियानों के जरिए आमजन को सतर्क किया जा रहा है। यही वजह है कि पिछली सवारी के हेलमेट न पहने होने पर चालान के बजाए उन्हें भी बस या विक्रम से घर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/officers-posted-in-the-secretariat-will-also-be-seen-in-the-field/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=FdAdT9UqUwU