मुख्यमंत्री ने 10 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का किया शुभारम्भ, सीएम ने टिकट लेकर घंटाघर तक की बस यात्रा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत ISBT से मालदेवता एवं ISBT से सहसपुर रोड पर 10 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने टिकट लेकर घंटाघर तक बस में यात्रा भी की।

May be an image of 2 people

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन बसों के आने-जाने की समयावधि की आमजन को जानकारी हो। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत नई इलेक्ट्रिक बसों के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

May be an image of 7 people, people standing and outdoors

इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है। इन बसों के संचालन से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर, सुरेश गड़िया, सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका उपस्थित रहे।

May be an image of 4 people and people standingMay be an image of 5 people, people standing, people sitting and tree

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *