यूपीईएस से तीन छात्रों को किया सस्पेंड, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहे थे युवक को ब्लैकमेल

देहरादून:  प्रेमनगर के बिधौली स्थित स्टेंजा लिविंग हॉस्टल में युवक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन छात्रों को यूपीईएस से सस्पेंड कर दिया गया है। तीनों के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि तीनों अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं।

यूपीईएस के रजिस्ट्रार मनीष मदान ने बताया कि ये मामला जानकारी में आते ही तीनों छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके खिलाफ विवि की अनुशासनात्मक कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे इनके निष्कासन की कार्रवाई की जा सकती है। विवि में इस तरह की घटनाओं को लेकर जीरो टॉलरेंस है, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि विवि पुलिस जांच में भी पूरा सहयोग कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में आकर्ष गुप्ता (बीबीए प्रथम वर्ष) निवासी पटना, बिहार, जेरमी मलिक (बीबीए द्वितीय वर्ष) निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और सैमंजय अंटोनी (बीबीए द्वितीय वर्ष) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/singer-jubin-nautiyal-suffered-a-serious-injury-cm-wished-for-a-speedy-recovery/

यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=Ns2cGCwfsHA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *