हल्द्वानी: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी स्थित एचएमटी फैक्ट्री ( HMT Factory) की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा HMT की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित की जा चुकी है।

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने एचएमटी फैक्ट्री परिसर के बेहतर उपयोग के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दे दिए है, मुख्यमंत्री ने कहा एचएमटी फैक्ट्री निकट भविष्य में उत्तराखण्ड के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें:-https://parvatsankalpnews.com/cabinet-minister-rekha-arya-lists-achievements-of-100-days-of-her-departments/
यह भी देखें:-https://www.youtube.com/watch?v=bd0IOvTHTF8&t=58s