अंकिता भंडारी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा, शव सौंपने के दौरान भीड़ ने किया हंगामा

अंकिता हत्याकांड : अंकिता भंडारी का शव पोस्टमार्टम करने के बाद एम्स प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में परिजनों को शव सौंप दिया है। परिजन जिला प्रशासन के सहयोग से शव को लेकर श्रीनगर की ओर रवाना हो गए हैं। बता दें कि पोस्टमार्टम के दौरान एम्स में कांग्रेसियों के नेतृत्व में लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस को लाठियां चलाकर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।

अंकिता भंडारी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा,
अंकिता भंडारी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा,

लोगों की भीड़ एंबुलेंस के आगे लेटती हुई नजर आई।  भीड़ ने हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझते हुए भी नजर आए। सुबह से शाम तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें:- https://parvatsankalpnews.com/speaker-of-the-assembly-said-that-the-general-police-should-be-given-responsibility-by-ending-the-revenue-police-system/

एम्स में जहां जनपद पौड़ी गढ़वाल के पुलिस कप्तान यशवंत सिंह चौहान मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने भी स्थिति पर अपनी नजर बनाए रखी। डोईवाला रानीपोखरी रायवाला ऋषिकेश क्षेत्रों से पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। खुद एसपी देहात कमलेश उपाध्याय पूरे स्थिति पर अपनी नजर रखती हुई दिखाई दिए। पल-पल की खबर जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम तक पहुंचाते हुए भी अधिकारी दिखाई दिए। एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स प्रशासन पौड़ी जिला प्रशासन को भेजेगा। फिलहाल परिजन अंकिता का शव लेकर श्रीनगर की ओर रवाना हो गए हैं।

यह भी देखें:–https://fb.watch/fKHyeAMEny/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *