अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी भाजपा नेता के पुत्र पुलकित आर्या के रिसोर्ट पर देर रात प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। सबसे पहले रिसोर्ट का मुख्य गेट तोड़ा गया। मुख्य गेट तोड़ने के बाद बुलडोजर अंदर दाखिल हुआ और पूरा रिसोर्ट ध्वस्त कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अंकिता भंडारी गंगा भोगपर में पुलकित आर्य रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। आरोपी अंकिता पर रिसोर्ट में आने वाले कस्टमर के साथ गलत काम करने के लिए दबाव डालते थे। अंकिता ने यह बात अपने दोस्तों को बताई। इस बात को लेकर घटना वाले दिन पुलकित का अंकिता से विवाद हो गया। पुलकित ने रिसोर्ट के दो अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर अंकिता की पिटाई करने के बाद उसे चीला नहर में धक्का दे दिया। इसके बाद खुद ही पुलकित आर्या ने राजस्व पुलिस में अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कराई।