मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयुष टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि आयुष की भूमि है इस लिहाज़ से यहाँ कुछ बेहतर वैलनेस सेंटर विकसित किये जाएं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि टेली मेडिसिन पोर्टल ई-संजीवनी के माध्यम से जन सामान्य को आयुष चिकित्सा परामर्श देने की व्यवस्था जल्द शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

May be an image of 7 people, people sitting, people standing and text that says "उत्तराखण्ड सरकार akhand"

आयुष विभाग इसकी विस्तृत योजना बनाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत आयुष चिकित्सालय इलाज कराने वाले गोल्डन कार्ड धारकों के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यवस्था का प्रस्ताव बनाया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, एस.एन. पाण्डेय, आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *