इंचोली से पिथौरागढ़ तक के राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा को देखते हुए विधायक मयूख महर फवारा आज जिला अधिकारी से मुलाकात की गई। बताया गया कि अगर तीन दिन के भीतर मार्ग में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाएगी यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
आज इसी मौके पर जिलाधिकारी से भविष्य में पिछले वर्षो के भांति बाघ के आतंक की वजह से कोई अप्रिय घटना न घटे उसके लिए प्रशासन से शहर के विभिन्न जगहों पर फ्लड लाइट्स लगवाने के साथ जरूरी इंतजाम आज से ही करने को कहा गया,साथ ही जीआईसी,पिथौरागढ़ से सुकोली और जाख से चमाली तक हो रही निम्न स्तर के डामरीकरण की जांच हो उसके लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए।