कालसी क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, कार गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। एसडीआरएफ व पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला।
घटना राजधानी देहरादून के कालसी क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालसी कोठी इच्छाड़ी में हिमाचल की एक कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। रोप के माध्यम से एसडीआरएफ की टीम वाहन तक पहुंची और तीन शवों को वाहन से बाहर निकाला। एसडीआरएफ ने तीनों शवों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा हिमाचल प्रदेश, पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है, तीसरे शख्स की पहचान की जा रही है।