अभिनेत्री सौंदर्या की विमान दुर्घटना के 21 साल बाद मोहन बाबू पर शिकायत, जमीन कब्जाने का आरोप

अभिनेत्री सौंदर्या की विमान दुर्घटना में मौत के 21 साल बाद मोहन बाबू पर अभिनेत्री से जुड़े मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। इस शिकायत में उनपर अभिनेत्री की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब दिवंगत अभिनेत्री के पति जीएस रघु ने इस मामले पर बयान दिया है। दिवंगत अभिनेत्री सौंदर्या के पति जीएस रघु ने तेलुग 360 की रिपोर्ट के अनसुार मोहन बाबू के ऊपर लग रहे आरोपों को झूठा बताया है। अभिनेत्री के पति ने कहा पिछले कुछ दिनों से मोहन बाबू सर पर उनकी पत्नी की संपत्ति के बारे में निराधार खबरें प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि मोहन बाबू ने उनकी पत्नी से अवैध रूप से कोई जमीन जब्त नहीं की है। साथ ही कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार ऐसा कोई भी लेनेदेन नहीं हुआ था।

अभिनेत्री की मौत के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें टॉलीवुड के अभिनेता मोहन बाबू पर अभिनेत्री की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। न्यूज 18 कन्नड़ की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में अभिनेत्री और मोहन बाबू के बीच संपत्ति विवाद चल रहा था। शिकायतकर्ता ने कहा कि मोहन बाबू जलपल्ली स्थित सौंदर्या और उनके भाई की छह एकड़ जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया था।

साउथ अभिनेत्री सौंदर्या, जो ‘सूर्यवंशम’ फिल्म से हिंदी फिल्मों के दर्शकों में पहचानी गई। अभिनेत्री की मौत 17 अप्रैल 2004 को एक विमान दुर्घटना में हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री और उनके भाई उस वक्त करीमनगर में भाजपा और तेलुग देशम पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। उसी दौरान उन दोनों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। साथ ही रिपोर्ट के अनुसार सौंदर्या उस समय गर्भवती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *