भीलवाड़ा के सुवाणा ब्लॉक में स्थित बांसड़ा राजकीय विद्यालय के मिड-डे मील में छिपकली गिरा पोषाहार बच्चों को परोस दिया गया। मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर किए। विरोध बढ़ता देख प्रशासन ने स्कूल के दो रसोइए सहित आठ शिक्षकों को एपीओ कर दिया है।
दरअसल, यह मामला मंगलवार का है। स्कूल में खाना खाने के बाद बच्चे जब घर पहुंचे तो उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद परिजनों ने उन्हें बागोर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि 14 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।
बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने को स्कूल का दौरा किया और ग्रामीणों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों की नाराजगी पर पारीक ने कहा, शुरुआती जांच के बाद पोषाहार बनाने वाले रसोइओं की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। साथ ही स्कूल स्टॉफ को भी हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार छिपकली गिरा पोषाहार खाने से बीमार बच्चे आज भी बागोर कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार के बाद बुधवार को भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।