हल्द्वानी में उस समय सनसनी फैल गई जब गन्ना सेंटर के पास स्थित पंचायत घर इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 55 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि गोली घर के अंदर लगी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली कैसे चली और घटना किन हालात में हुई। स्थानीय लोगों ने अचानक गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर जाकर देखा तो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था।
क्षेत्र में तनाव और दहशत
घटना की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में तनाव का माहौल बन गया। लोग दहशत में हैं और हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर गोली किसने और क्यों चलाई। चश्मदीदों का कहना है कि सब कुछ इतनी अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल समेत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर जाकर पुलिस ने घटनाक्रम की बारीकी से पड़ताल की। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच हर एंगल से की जा रही है—यह आत्महत्या का मामला है या किसी ने हत्या की है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी।
परिवार और ग्रामीणों में शोक
अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन सदमे में हैं और लगातार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनके घर के सदस्य की मौत कैसे हुई। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।