यूरोपीय देश स्पेन से रविवार को एक बेहद दुखद और रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। कोर्डोबा प्रांत के एडामुज स्टेशन के पास दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस प्रलयंकारी दुर्घटना में अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इसे स्पेन के आधुनिक रेल इतिहास के सबसे बड़े हादसों में से एक माना जा रहा है।
कैसे हुआ यह भीषण हादसा?
स्पेनिश रेल इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजर (ADIF) के अनुसार, यह हादसा रविवार शाम करीब 5:40 बजे हुआ। मालागा से मैड्रिड की ओर जा रही Iryo 6189 हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। डिरेल होने के बाद यह ट्रेन अनियंत्रित होकर बगल वाले ट्रैक पर जा पहुंची। उसी समय, मैड्रिड से हुएलवा (Huelva) की ओर जा रही एक अन्य तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजर रही थी, जिससे दोनों की सीधी टक्कर हो गई।
मलबे में तब्दील हुए डिब्बे, मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे खिलौनों की तरह हवा में उछल गए और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। चश्मदीदों के अनुसार, जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और चारों ओर धूल और धुएं का गुबार छा गया। हादसे के बाद डिब्बों के अंदर फंसे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।
भारी मशीनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं, अग्निशमन दल और चिकित्सा टीमें मौके पर पहुंच गईं। डिब्बे बुरी तरह पिचक जाने के कारण बचाव दल को यात्रियों को निकालने के लिए भारी मशीनों और हाइड्रोलिक कटर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। 21 शवों को बरामद किया जा चुका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे दबे होने के कारण मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
स्पेनिश सरकार और रेल संस्था ADIF ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्य ध्यान इस बात पर है कि आखिर हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से क्यों उतरी और क्या सिग्नलिंग सिस्टम में कोई तकनीकी खराबी थी। फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है।