बॉलीवुड में इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘सैयारा’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान खींचा। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए बॉलीवुड डेब्यू भी साबित हुई।
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
सिनेमाघरों में रिलीज होते ही ‘सैयारा’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो एक नए कलाकारों वाली फिल्म के लिए शानदार प्रदर्शन माना गया। इसके बाद फिल्म ने देश में कुल 329.2 करोड़ रुपए और ग्रॉस कलेक्शन 398.25 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया। विदेशों में भी फिल्म ने 171.5 करोड़ रुपए की कमाई कर टोटल वर्ल्डवाइड ग्रॉस 569.75 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड बनाया। फिल्म की कहानी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा ने दर्शकों को इतना जोड़ लिया कि कई थिएटरों में सीटें हफ्तों पहले से ही फुल रही।
बजट और स्टार कास्ट की खास बातें
‘सैयारा’ 45 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को खास तौर पर प्रभावित किया। इनके अलावा फिल्म में राजेश कुमार, वरुण बडोला, सिड मक्कार और शाद रंधावा जैसे जाने-माने कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया।
ओटीटी पर सैयारा का नया अनुभव
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद फिल्म अब घर बैठे ही दर्शकों तक पहुंच गई है। जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए, वे अब आराम से अपने घर पर यह हिट फिल्म देख सकते हैं। खासकर अहान और अनीत के रोमांटिक और इमोशनल सीन दर्शकों को स्क्रीन से जोड़ने में कामयाब हुए हैं। फिल्म की कहानी में रोमांस, ड्रामा और दोस्ती के भाव इतने सजीव हैं कि नेटफ्लिक्स पर भी यह फिल्म लोगों के दिलों में वही जगह बना रही है जो थिएटर में बनी थी। फैन्स सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि ओटीटी पर ‘सैयारा’ का अनुभव बिल्कुल थिएटर जैसा रोमांचक है।