सीएम भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के खुहड़ी सैण्ड डून्स में योगाभ्यास किया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज राजस्थान में सीमाओं से लेकर पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर भी योग शिविर आयोजित किए गए हैं। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के खुहड़ी सैण्ड डून्स, धोबा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योगाभ्यास किया। वहीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर स्थिति सिटी पैलेस में योग शिविर आयोजित किया।

योग दिवस पर रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, निजी संस्थाओं, निवासी कल्याण संघों (आर.डब्ल्यू.ए.), गैर सरकारी संगठनों, सामुदायिक समूहों और ऐसे अन्य सभी इच्छुक दलों को पंजीकरण के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें राजस्थान रजिस्ट्रेशन में देश भर में प्रथम रहा, जो ऐतिहासिक है। यहां से इस बार योग शिविरों के लिए 2,25,000 रजिस्ट्रेशन करवाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *