सहसपुर में विकास के सूखे को खत्म करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र

जनसम्पर्क शुरू कर कहा, बीजेपी के छल से लोग परेशान

रोजगार और विकास के लिए करेंगे वोट – आर्येन्द्र शर्मा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून । सहसपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि सहसपुर में विकास की गंगा बहाएंगे। और 15 साल से पड़ा विकास का सूखा खत्म करेंगे।
भाऊवाला में आर्येन्द्र शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बापू द्वारा दिए गए सत्य और अहिंसा के सिद्धांत को आदर्श लोकतंत्र की बुनियाद बताया. महात्मा गांधी का नाम न केवल भारतीय जनमानस में बल्कि पूरी दुनिया में स्थायी छाप की तरह मौजूद है।

सहसपुर में भाजपा सरकार की विफलता को गिनाते हुए आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए युवाओं को रोजगार, स्किल ट्रेनिंग संस्थान बनाने, सड़क सुधारने और महिलाओं को कुटीर उद्योग के साथ सशक्त करने जैसे मुद्दों पर कोई काम नहीं किया।

जनता को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भरोसा आप उनपर कर रहे हैं उसे कायम रखने के लिए वह मन, कर्म और वचन से काम करेंगे. वह क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे और सहसपुर में विकास की लहर दौड़ेगी. उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह सालों से विकास का जो सूखा सहसपुर में पड़ा हुआ है, उस सूखे का अंत कर सहसपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा.

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय किशोर और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व प्रधान कनडोली मेघ सिंह भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *