सलमान खान का ‘बिग बॉस 19’ हुआ ग्रैंड प्रीमियर, देखें पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट और खास बातें

टीवी का सबसे चर्चित और चर्चाओं में रहने वाला रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है। सलमान खान (Salman Khan) के होस्टिंग अंदाज और कंटेस्टेंट्स के ड्रामा के कारण यह शो हर सीजन में सुर्खियों में रहता है। इसी कड़ी में अब शो का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू हो चुका है।

ग्रैंड प्रीमियर में दिखे 16 नए चेहरे

शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान ने इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स को शानदार अंदाज में इंट्रोड्यूस किया। इस बार कुल 16 प्रतिभागी बिग बॉस के घर में दाखिल हुए हैं। इनके बीच आने वाले महीनों में खिताब की जोरदार जंग देखने को मिलेगी।

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट:

  • अशनूर कौर

  • जीशान कादरी

  • तान्या मित्तल

  • आवेज दरबार

  • नगमा मिराजकर

  • नेहल चुडासमा

  • बशीर अली

  • अभिषेक बजाज

  • गौरव खन्ना

  • नतालिया जानोसजेक

  • फरहाना भट्ट

  • प्रणित मोरे

  • नीलम गिरी

  • कुनिदा सदानंद

  • मृदुल तिवारी

  • अमाल मलिक

टीवी और ओटीटी पर एक साथ शो का मज़ा

इस बार दर्शकों के लिए खास सुविधा दी गई है। ‘बिग बॉस 19’ का प्रसारण टीवी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी किया जा रहा है।

  • जियो हॉटस्टर (OTT) पर शो रोजाना रात 9 बजे स्ट्रीम होगा।

  • वहीं टीवी पर दर्शक इसे रात 10:30 बजे देख पाएंगे।

इस बदलाव से दर्शक अपनी सुविधा अनुसार ओटीटी या टीवी पर बिग बॉस का आनंद ले सकते हैं।

शो में कपल एंट्री का तड़का

हर सीजन में कुछ न कुछ ट्विस्ट देखने को मिलता है। इस बार की सबसे बड़ी खासियत है कि शो में एक रियल कपल ने एंट्री ली है। आवेज दरबार और नगमा मिराजकर, जो असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, अब बिग बॉस के घर में साथ नज़र आएंगे। दोनों की जोड़ी शो में क्या रंग लाती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

चार महीने चलेगा बिग बॉस 19

जानकारी के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ का सफर लगभग चार महीने का होगा। इस दौरान कंटेस्टेंट्स को कई तरह के टास्क, नॉमिनेशन और इविक्शन का सामना करना होगा। आखिर में वही प्रतिभागी ट्रॉफी का हकदार बनेगा, जो न सिर्फ गेम में मजबूत रहेगा बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत पाएगा।

दर्शकों की बेसब्री

बिग बॉस का हर सीजन फैंस के बीच खास उत्सुकता जगाता है। इस बार भी सोशल मीडिया पर शो को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आने के बाद दर्शकों ने अपने-अपने पसंदीदा प्रतिभागियों को लेकर सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *