एक बार फिर प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया। श्री माता वैष्णो देवी रूट पर के अर्धकुंवारी इलाके में अचानक आए भूस्खलन (Landslide) में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है। कई श्रद्धालु अभी भी मार्ग में फंसे हुए हैं और राहत-बचाव टीमें उनकी खोज में जुटी हैं।
लगातार बारिश और प्रशासन की चेतावनी
श्री माता देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को चेतावनी दी है कि लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण यात्रा केवल तब करें जब मौसम सामान्य हो। मौसम विभाग ने भी जम्मू में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू के एसएसपी परमवीर सिंह ने पुष्टि की कि कटड़ा क्षेत्र में हुई इस त्रासदी में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चनैनी नाला में एक कार बह गई, जिसमें तीन लोग लापता हैं। प्रशासन और स्थानीय बचाव टीम लापता श्रद्धालुओं की खोज में जुटी है।
बाढ़ जैसी स्थिति और पुलों का नुकसान
जम्मू में रविवार से लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़कों और पुलों को नुकसान हुआ है। तवी, चिनाब और उज्ज जैसी नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। भगवतीनगर पुल की एक लेन धंस गई है, जबकि इसी नदी के दो अन्य पुलों से आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। कठुआ के पास भी पुल धंसने के कारण जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। विजयपुर में एम्स के निकट देविका पुल भी बह गया है, जिससे सड़क यातायात ठप हो गया। सांबा जिले में सेना ने सात लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।
स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी
जम्मू संभाग के सभी स्कूल-कालेजों में 27 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर निकलने से परहेज़ करने की सलाह दी है।