रुद्रपुर में सनसनी: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, नकाबपोश बदमाशों ने सरेराह पीटा।

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा से वर्तमान कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के परिवार से बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार देर शाम विधायक के पुत्र और रुद्रपुर वार्ड नंबर 39 के पार्षद सौरभ बेहड़ पर तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे जिले के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरी घटना?

जानकारी के अनुसार, पार्षद सौरभ बेहड़ रविवार शाम अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वह आवास विकास पुलिस चौकी जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में हुए किसी विवाद को सुलझाने के सिलसिले में ट्रांजिट कैंप थाने की ओर रुख कर रहे थे। इसी बीच, रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और उन पर लाठी-डंडों व हथियारों से बेरहमी से हमला कर दिया।

हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल सौरभ बेहड़ को आनन-फानन में रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही विधायक तिलक राज बेहड़ समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और विभिन्न दलों के नेता अस्पताल पहुंच गए।

जांच में जुटी पुलिस और CCTV की पड़ताल

सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और आवास विकास चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की शिनाख्त की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हमले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

विधायक तिलक राज बेहड़ का बयान

विधायक तिलक राज बेहड़ ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सार्वजनिक कार्य से पुलिस चौकी जा रहा था, तभी सुनियोजित तरीके से उस पर हमला किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *