रांची, झारखंड: झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राजधानी रांची के पिस्का मोड़ इलाके में एक सरकारी स्कूल की इमारत की छत का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
पिस्का मोड़ इलाके में स्थित इस स्कूल की इमारत के मलबे में फंसे व्यक्ति को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुधदेव नगर पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक एक बुजुर्ग व्यक्ति था, जो घटना के समय स्कूल के बरामदे में सो रहा था।
उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली है कि एक और व्यक्ति मलबे में फंसा हुआ है, इसलिए बचाव दल मौके पर तैनात कर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।”
पुलिस इस हादसे की पूरी जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तत्पर है। झारखंड में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं।