मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भागलपुर दौरा, 210 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, खिलाड़ियों से संवाद  

बिहार:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर दौरे पर रहेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे में करीब 210 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के प्रतिभागी खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान कार्यक्रम का जायजा लेंगे और जीविका दीदी से सीधा संवाद भी करेंगे। इसके बाद सीएम खेलो इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री 208 करोड, 65 लाख, 25 हजार रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन एवं 16 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जगदीशपुर प्रखंड के खीरीबाध पंचायत के मुखेरिया ग्राम स्थित मवि मुखेरिया में डाक्टर अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष सेवा शिविर में लाभुकों से बातचीत करेंगे। सीएम जीविका स्टॉल पर जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भागलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे यहां से वापस  पटना रवाना हो जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *