फिजी से सिंगापुर तक मनेगा UP दिवस, योगी सरकार ने वैश्विक स्तर पर उत्सव मनाने की तैयारी की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस वर्ष ‘यूपी दिवस’ को बेहद भव्य रूप में मनाने जा रही है। 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव की थीम “विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत” रखी गई है। मुख्य आयोजन राजधानी लखनऊ के ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ पर होगा, जबकि नोएडा सहित प्रदेश के सभी जिलों और विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों में भी यूपी की सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रगति का प्रदर्शन किया जाएगा।

‘एक जिला-एक उत्पाद’ और ‘एक जिला-एक व्यंजन’ का संगम

उत्सव के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (MSME) द्वारा शिल्पकारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस बार ODOP (One District One Product) के साथ-साथ ‘एक जिला-एक व्यंजन’ के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र होंगे। संस्कृति विभाग तहसील से लेकर मंडल स्तर तक गायन, वादन और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा, जिसमें पारंपरिक वाद्य यंत्रों के प्रयोग पर विशेष जोर दिया जाएगा।

सात समुंदर पार मनेगा यूपी दिवस

मुख्य सचिव एसपी गोयल के निर्देशों के अनुसार, यूपी दिवस का आयोजन फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में भारतीय दूतावासों के सहयोग से किया जाएगा। वहीं, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में यूपी की कला और इतिहास की प्रदर्शनी लगेगी।

आयोजनों की खास कड़ियां:

  • 23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती।

  • 24 जनवरी: उत्तर प्रदेश दिवस मुख्य समारोह।

  • 25 जनवरी: राष्ट्रीय पर्यटन एवं मतदाता जागरूकता दिवस।

  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस और विशेष सफाई अभियान का समापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *