राजधानी देहरादून के प्रेमनगर इलाके में रविवार तड़के उस समय अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार दो युवकों ने एक हॉस्टल के बाहर अचानक फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और हॉस्टल में रह रहे छात्र सहम गए।
विवाद से शुरू होकर फायरिंग तक पहुँचा मामला
पुलिस जांच में पता चला है कि यह घटना छात्रों के बीच हुए विवाद से जुड़ी है। उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के बीच पहले झगड़ा हुआ था। उसी विवाद के बाद रविवार सुबह करीब तीन बजे बाइक पर सवार दो युवक गंगोत्री बॉयज हॉस्टल पहुंचे और बाहर से हवाई फायर कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि फायरिंग उन्हीं छात्रों को डराने के मकसद से की गई थी जिनसे हमलावरों का विवाद हुआ था। पुलिस ने हमलावर युवकों की पहचान कर ली है, शिकायतकर्ता छात्रों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
छात्रों और स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हॉस्टल में रह रहे छात्रों के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद वे चिंता में हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि देर रात अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर सभी घबरा गए।
प्रशासन का सख्त रुख
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं और छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।