पुलिस महकमे में हड़कंप, एसओ सस्पेंड और 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।

किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामला: एक्शन में सरकार, कमिश्नर दीपक रावत ने शुरू की मजिस्ट्रेट जांच, SIT गठित

रुद्रपुर/काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर प्रकरण में शासन और पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोहरी जांच के आदेश दिए हैं। एक ओर जहां कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मजिस्ट्रेट जांच की कमान संभाली है, वहीं दूसरी ओर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए SIT (विशेष जांच टीम) का गठन कर दिया है।

कमिश्नर दीपक रावत का सख्त रुख

सुखवंत सिंह द्वारा सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो को मुख्य आधार मानते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने जांच तेज कर दी है। वीडियो में जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले चेहरों को बेनकाब किया जाए।

IPS निहारिका तोमर के हाथों में SIT की कमान

मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने IPS निहारिका तोमर (एसपी क्राइम) के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय SIT टीम बनाई है। इस टीम में अनुभवी निरीक्षकों और तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जो सुसाइड वीडियो, पैसों के लेनदेन और साजिश के हर पहलू की गहराई से पड़ताल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *