पीएम मोदी जापान दौरे पर, इकोनॉमिक फोरम में बोले – “भारत में निवेश करने का सबसे अच्छा समय”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान दौरे पर पहुंचे, जहाँ टोक्यो एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यात्रा के पहले ही दिन पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ मुलाकात की और भारत-जापान आर्थिक मंच को संबोधित किया।

भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन

यह दौरा 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा है। जापानी प्रधानमंत्री ने मोदी को औपचारिक निमंत्रण दिया था। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात को भारत-जापान संबंधों में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।

“भारत में निवेश का सही समय” – पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 सालों में भारत ने बड़े बदलाव देखे हैं और आज दुनिया के लिए भारत निवेश का सबसे आकर्षक गंतव्य बन चुका है। उन्होंने कहा –

“भारत में पूंजी सिर्फ बढ़ती नहीं, बल्कि कई गुना बढ़ती है।”

उन्होंने जापानी निवेशकों को भरोसा दिलाया कि भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ रही है और राजनीतिक व आर्थिक स्थिरता के कारण यहां निवेश सुरक्षित और लाभदायक है।

मेक इन इंडिया – मेक फॉर वर्ल्ड

पीएम मोदी ने जापान के मैन्युफैक्चरर्स को “मेक इन इंडिया” का न्योता देते हुए कहा –

“भारत आइए, भारत में प्रोडक्ट बनाइए और उसे पूरी दुनिया के लिए बनाइए।”

उनका यह संदेश भारतीय उद्योग और स्टार्टअप्स के लिए भी एक बड़ा प्रोत्साहन है।

जापान-भारत की साझेदारी

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि जापान भारत के विकास में हमेशा से अहम भागीदार रहा है –

  • मेट्रो रेल परियोजनाओं से लेकर विनिर्माण सेक्टर तक
  • सेमीकंडक्टर उद्योग से लेकर स्टार्टअप्स तक

जापानी कंपनियों ने अब तक भारत में करीब 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि भारत आज “टैलेंट पावर हाउस” बन चुका है और इसका फायदा जापानी निवेशकों को भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *