शहर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने बुधवार देर शाम कोतवाली में उस समय नया मोड़ ले लिया जब एक युवती पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक के समर्थन में वहां पहुंच गई। इस घटनाक्रम के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके चलते पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाकर तैनात करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शहर निवासी राजेंद्र और सूखाताल निवासी हनी नवाब के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने हनी को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था। पूछताछ के दौरान शहर के एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक युवती कोतवाली पहुंची और युवक के पक्ष में बयान देने लगी। युवती ने युवक को निर्दोष बताया।
इस बीच युवती के घर न लौटने की सूचना पर परिजन उसे खोजते हुए कोतवाली पहुंचे। परिजनों को युवती को युवक के पक्ष में देखकर नाराजगी हुई और कथित तौर पर उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया। वहीं, कुछ संगठनों के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए और युवक पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।
स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस ने युवती को महिला पुलिसकर्मी के कक्ष में सुरक्षित रखा। युवती ने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया और युवक को अपना दोस्त बताते हुए उसका पक्ष लिया। पुलिस का कहना है कि युवती को उसकी मां के सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है।
विवाद के बाद युवक के घर पर हमला, पिता घायल
इस बीच, युवक को घर भेजने के कुछ देर बाद कुछ लोग उसके घर पहुंच गए। वहां युवक के न मिलने पर उन्होंने उसके पिता नजर खान से मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है और दोषियों की पहचान की जा रही है।
धमकी के आरोप में शिकायत
वहीं, एक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक धार्मिक स्थल से संबंधित व्यक्ति ने उन्हें धमकाया। पुलिस का कहना है कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
पुलिस की अपील: अफवाहों पर ध्यान न दें
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि “पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक को घर भेज दिया गया है। युवती को फिलहाल महिला कांस्टेबल की निगरानी में रखा गया है और उसे सुरक्षित उसकी मां के हवाले किया जाएगा। कुछ लोगों ने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है, लेकिन पुलिस शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”