देहरादून: राजपुर में भाजपा नेता के फ्लैट पर देर रात पार्टी, ANTF की छापेमारी

रविवार देर रात राजधानी के राजपुर क्षेत्र में अचानक हलचल मच गई, जब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक फ्लैट पर छापा मारा। यह फ्लैट भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का बताया जा रहा है, जिसे होम स्टे के तौर पर किराए पर दिया गया था।

आधी रात तक चल रही थी पार्टी

जानकारी के मुताबिक, फ्लैट में देर रात तक पार्टी चल रही थी। प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस को आशंका थी कि इस पार्टी में मादक पदार्थों का सेवन हो रहा है। इसी आधार पर ANTF टीम मौके पर पहुँची और सभी 11 लोगों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई।

मेडिकल रिपोर्ट में ड्रग्स की पुष्टि नहीं

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में किसी के शरीर में ड्रग्स या नशीले पदार्थों का सेवन सामने नहीं आया। हालांकि देर रात पार्टी कर शांति भंग करने के चलते पुलिस ने सभी का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया।

SSP की सख्त हिदायत

SSP अजय सिंह ने कहा कि देहरादून में वीकेंड के दौरान होम स्टे, क्लब और गेस्ट हाउस में बिना अनुमति देर रात पार्टियों पर प्रतिबंध है। इस तरह के आयोजन पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना था कि यह कार्रवाई सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही नहीं, बल्कि युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोकने के लिए भी जरूरी है।

इलाके में चर्चा और सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से रात में शांति भंग होती है और सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है। कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि प्रशासन को इस तरह की गतिविधियों पर और सख्ती करनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर, यह मामला भाजपा नेता के फ्लैट से जुड़ा होने के कारण इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि राजनीतिक हस्तियों की संपत्तियों पर इस तरह की घटनाएँ क्यों हो रही हैं और क्या इन पर भी समान रूप से कार्रवाई होगी।

प्रशासन की अपील

पुलिस प्रशासन ने आम जनता और होम स्टे संचालकों से अपील की है कि किसी भी तरह की पार्टी या कार्यक्रम आयोजित करने से पहले प्रशासन से अनुमति अवश्य लें। नियम तोड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *