देहरादून में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर एक शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश कुमार (48) पुत्र चमन लाल, निवासी मियांवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12:30 बजे का है। ट्रेन के लोको पायलट महेश चंद कांडपाल ने बताया कि अचानक एक व्यक्ति झाड़ियों से निकलकर पटरी पर आ गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
पुलिस जांच जारी
डोईवाला थाने के प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
परिवार में मातम
इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। देर रात सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों का कहना है कि दिनेश कुमार मानसिक तनाव में था, हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि करने से फिलहाल इनकार किया है।
क्षेत्र में दहशत और सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा और जागरूकता पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिससे न केवल यात्रियों बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह स्पष्ट करेगी कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या।