देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की संभावना, आमजन सावधान रहें

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट (Rain allert in uttarakhand)

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 21 जून को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश (Rain allert in uttarakhand) होने की संभावना है. जबकि अन्य सेष जिलों में भी अधिकांश स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में आमजनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है.

उत्तराखंड में अपने सामान्य समय पर पहुंचा मानसून

बता दें उत्तराखंड में मानसून (Monsoon entry in Uttarakhand) दो दिन पहले ही दस्तक दे चुका है. हरिद्वार जिले में कुछ जगहों को छोड़कर मानसून अपने सामान्य समय पर पहुंच गया है. मानसून की एंट्री के बाद से ही प्रदेश भर में हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में बारिश का क्रम कहीं-कहीं तेज होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *