देश के लिए सर्वोच्च बलिदान, ऑपरेशन में शहीद हुए पांच वीर जवान

देश की सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना के पांच वीर जवानों ने एक बड़े ऑपरेशन के दौरान वीरगति प्राप्त की है। शहीदों की इस दुखद खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है, लेकिन साथ ही इन वीरों की बहादुरी और बलिदान को लेकर गर्व भी है। देश इन जवानों की शहादत को सलाम कर रहा है और उनके परिवारजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

ये हैं देश के वो पांच सपूत जो देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए, राइफलमैन दिनेश शर्मा — पलवल, हरियाणा,हवलदार सचिन यादव, महार रेजीमेंट — नांदेड़, महाराष्ट्र,नायक कमल कंबोज — हिसार, हरियाणा,लांस नायक अमित चौधरी — चरखी दादरी, हरियाणा,राइफलमैन सूरज यादव — इटवा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

इन जवानों ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए अंतिम सांस तक देश की रक्षा की। सेना के अनुसार, यह अभियान एक बेहद संवेदनशील इलाके में चलाया जा रहा था, जिसमें आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान ये पांचों सैनिक घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया।

प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। सेना ने बयान जारी कर कहा है कि जवानों की यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और आतंक के खिलाफ लड़ाई और तेज़ की जाएगी। देश की जनता का भी कहना है कि हम इन वीरों के बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। भारत माँ के सच्चे सपूतों को शत-शत नमन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *