देवघर में कांवड़ यात्रा पर टूटा कहर: दो वाहनों की भीषण टक्कर में 6 श्रद्धालुओं की मौत, 27 घायल

देवघर के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया चौक के पास देवघर-हंसडीहा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक बस और सिलेंडर से लदे ट्रक की जोरदार टक्कर में बस सवार छह तीर्थयात्रियों और बस चालक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 27 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से आठ को एम्स रेफर किया गया है। घायलों का इमरजेंसी और आईसीयू में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य का सदर अस्पताल में उपचार जारी है।

हादसे का पूरा विवरण

देवघर से बासुकीनाथ जा रही यात्री बस में लगभग 40 तीर्थयात्री सवार थे, जो बाबा बैद्यनाथ में जल चढ़ाने के बाद बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा करने जा रहे थे। बस मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस का चालक सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर मौत हो गई। बस लगभग 200 मीटर आगे जाकर ईंटों के ढेर से टकराकर रुकी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

मोतिहारी निवासी सुरेंद्र यादव, जो बस में सवार थे, ने बताया कि हादसे के समय बस और ट्रक आमने-सामने आ गए। वे सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से बासुकीनाथ भेज दिया गया है।

अस्पताल से मृतकों की पुष्टि

  • समदा देवी, 38 वर्ष, महिला, तारेगना, धनरुआ, पटना
  • सुमन कुमारी, 30 वर्ष, महिला, सोनरा, पश्चिमी चंपारण
  • दुर्गावती देवी, 45 वर्ष, महिला, मकरजी, पश्चिमी चंपारण
  • सुभाष तुरी, 30 वर्ष, पुरुष, चकरामा, मोहनपुर, देवघर
  • शिवराज उर्फ पीयूष, 17 वर्ष, पुरुष, खजमा, महनार, वैशाली
  • देवकी प्रसाद, 45 वर्ष, पुरुष, तारेगना, धनरुआ, पटना (एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु)

सीएम सोरेन ने जताया दुख

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *