दुनियाभर के फैंस की जुबान पर इन दिनों सिर्फ एक ही नाम है – टेलर स्विफ्ट। 35 साल की इस ग्लोबल सिंगिंग सेंसेशन ने आखिरकार अपने प्यार को आधिकारिक रूप दे दिया है। उन्होंने अमेरिकी फुटबॉलर और एनएफएल (NFL) के सुपरस्टार ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया से लेकर फैन ग्रुप्स तक हर जगह बधाइयों का तांता लग गया।
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
टेलर और ट्रैविस की कहानी किसी फिल्मी प्लॉट से कम नहीं है। जुलाई 2023 में ट्रैविस ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वो टेलर के मशहूर “द एरास टूर” कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। वहाँ वे उन्हें एक फ्रेंडशिप ब्रेसलेट देना चाहते थे, जिसपर उनका फोन नंबर लिखा हुआ था। लेकिन भीड़ और सुरक्षा के चलते वो टेलर से मिल नहीं पाए।यही छोटी-सी कोशिश आगे चलकर उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी कहानी बन गई। पॉडकास्ट वायरल हुआ और टेलर तक यह खबर पहुँच गई। उन्हें ट्रैविस का यह जेस्चर इतना पसंद आया कि उन्होंने खुद उनसे संपर्क किया।
रिश्ते को मिला खुला आशीर्वाद
शुरुआत में दोनों गुपचुप मिलते रहे, लेकिन सितंबर 2023 में टेलर पहली बार ट्रैविस और उनकी मां के साथ एक मैच में नजर आईं। तभी से इन दोनों की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया। धीरे-धीरे इन्हें पब्लिक जगहों पर साथ देखा जाने लगा – कभी हाथों में हाथ डाले, तो कभी स्टेडियम में एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए। टेलर ने अपने कई कॉन्सर्ट्स में ट्रैविस के लिए प्यार भरे इशारे किए, वहीं ट्रैविस भी मीडिया में हमेशा टेलर का सम्मान और प्यार जताते दिखे।
अब फैंस कर रहे शादी का इंतजार
सगाई की खबर ने दोनों के फैंस को बेहद खुश कर दिया है। सोशल मीडिया पर “Taylor & Travis” ट्रेंड कर रहा है। लोग अब इस पावर कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि – “ये जोड़ी सचमुच परियों की कहानी जैसी है, एक ग्लोबल म्यूजिक क्वीन और एक स्पोर्ट्स सुपरस्टार का मिलन।”