झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज, 1 अगस्त से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित करते हुए सत्र की रूपरेखा साझा की।
1 से 7 अगस्त तक चलेगा सत्र, 5 कार्य दिवस निर्धारित
स्पीकर ने बताया कि मानसून सत्र 1 से 7 अगस्त तक आहूत किया गया है, जिसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे। 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा।
सभापति और सचेतकों की नियुक्ति
मानसून सत्र के लिए विधायक स्टीफन मरांडी, सी.पी. सिंह, निरल पूर्ति, रामचंद्र सिंह और नीरा यादव को सभापति के रूप में नामित किया गया है।
वहीं, भाजपा विधायक नवीन जायसवाल को पार्टी का मुख्य सचेतक, तथा राज सिंहा और नागेंद्र महतो को सचेतक के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ने मान्यता प्रदान की है।
बजट सत्र में दिए गए आश्वासनों पर एटीआर पेश
संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बजट सत्र के दौरान सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों पर आधारित Action Taken Report (एटीआर) सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।
दिवंगत महानुभावों को श्रद्धांजलि
बजट सत्र से अब तक जिन प्रतिष्ठित व्यक्तियों का निधन हुआ है, उनके सम्मान में सदन में शोक संदेश प्रस्तुत किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
सत्र के पहले दिन की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।