शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का सघन स्थलीय निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग की बदहाली और सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर कड़ा रुख अपनाया।
पार्किंग स्थलों की अव्यवस्था पर जताई नाराजगी
निरीक्षण की शुरुआत शिखर होटल के समीप स्थित नगर निगम पार्किंग से हुई। जिलाधिकारी ने वहां अग्नि सुरक्षा (Fire Safety) के पुख्ता इंतजाम न होने, प्रकाश व्यवस्था (Lighting) की कमी और गंदगी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि पार्किंग में गाड़ियों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा किया जाए और पानी की आपूर्ति व साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही, उन्होंने जीआईसी (GIC) स्थित नई पार्किंग का भी मुआयना किया और अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द जनता के लिए शुरू करने के आदेश दिए।
हाई-टेक होगा कूड़ा प्रबंधन: लगेंगे CCTV और बनेगा कंट्रोल रूम
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी ने टैक्सी स्टैंड तिराहे से चौघानपाटा तक पैदल भ्रमण किया। कूड़ेदानों की जर्जर स्थिति और उनके आसपास फैली गंदगी को देखते हुए जिलाधिकारी ने निम्नलिखित निर्देश दिए:
- निगरानी: अब हर मुख्य कूड़ेदान के पास CCTV कैमरे लगाए जाएंगे ताकि कचरा बाहर फेंकने वालों की पहचान हो सके।
- चेतावनी बोर्ड: नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे।
- कंट्रोल रूम: पूरे नगर की सफाई व्यवस्था की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए एक समर्पित कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।