चंडीगढ़ CTU कंडक्टर भर्ती में ‘बड़ा खेल’: एग्जाम सचिन ने दिया, नौकरी नवीन को मिली, बायोमेट्रिक जांच से खुला राज

चंडीगढ़: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) में दो साल पहले कंडक्टर पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में सेक्टर-49 थाना पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत निवासी नवीन और सचिन के खिलाफ IPC की धाराएं 419 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज किया है।

दूसरे से दिलवाई परीक्षा, दस्तावेज भी फर्जी तरीके से सत्यापित

पुलिस जांच में सामने आया कि नवीन ने सीटीयू की भर्ती परीक्षा में अपनी जगह सचिन को बैठाया था। यही नहीं, दस्तावेज सत्यापन के समय भी सचिन ही उपस्थित हुआ, जिससे यह गड़बड़ी उस वक्त विभाग की पकड़ में नहीं आ सकी। सचिन ने परीक्षा पास कर ली, लेकिन नियुक्ति के समय खुद नवीन पहुंच गया।

10 दिन नौकरी के बाद हुआ खुलासा

नवीन ने बतौर कंडक्टर सीटीयू में लगभग 10 दिन तक नौकरी भी की, लेकिन इस बीच विभाग को संदेह हुआ। जांच के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया गया, जिसमें नवीन की पहचान सामने आ गई और फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया।

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया सचिन, कबूल किया सच

यह मामला तब और स्पष्ट हुआ जब दिल्ली पुलिस ने एक अन्य भर्ती में गड़बड़ी के आरोप में सचिन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने चंडीगढ़ में नवीन की जगह परीक्षा दी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सीटीयू को सूचित किया।

सभी कंडक्टरों की बायोमेट्रिक जांच में हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस से जानकारी मिलने के बाद सीटीयू प्रशासन ने 2023 में भर्ती किए गए सभी कंडक्टरों की बायोमेट्रिक जांच करवाई। इस दौरान नवीन की पहचान उजागर हुई, जिसके बाद उसे नौकरी से हटा दिया गया और मामला दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *