पिथौरागढ़/मुवानी: मंगलवार को मुवानी क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण वाहन का स्टेयरिंग लॉक होना और ओवरलोडिंग बताया गया है। जीप में निर्धारित संख्या से अधिक 14 सवारियां बैठाई गई थीं, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
एक वर्ष में 19 जानें गईं, प्रशासन पर उठे सवाल
बीते एक वर्ष में पिथौरागढ़ जिले में विभिन्न सड़क हादसों में 19 लोगों की जान जा चुकी है।
अप्रैल 2024: चमाली मोटर मार्ग पर एक गांव के चार युवकों की मौत
अक्तूबर 2024: कनारी पांभैं सड़क पर कार हादसे में तीन युवकों की मृत्यु
फरवरी 2025: थल-डीडीहाट मार्ग पर दो युवकों की मौत
हाल के महीनों में एक राजस्व उप निरीक्षक और एक डॉक्टर की भी सड़क दुर्घटनाओं में जान गई
पिछले माह: मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर वाहन खाई में गिरने से सात लोगों की मौत
दुर्घटनाओं के पीछे कहीं सड़क की हालत जिम्मेदार रही तो कहीं ओवरलोडिंग और लापरवाही।
विधायक, डीएम और अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की सूचना मिलते ही डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल, तहसीलदार राम प्रसाद, और थल थानाध्यक्ष शंकर रावत ने भी मौके पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी की।
जिलाधिकारी ने बुलाई आपात बैठक, दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आपातकालीन कोर कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
डीएम ने कहा:
घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी
एआरटीओ को वाहनों की नियमित जांच के निर्देश दिए गए
यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा
दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा संकेतक और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश
पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने और
सड़क सुरक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही
मृतकों का मुवानी अस्पताल में पोस्टमार्टम, शव सौंपे जाएंगे परिजनों को
दुर्घटना में जान गंवाने वाले आठ यात्रियों के शवों का पोस्टमार्टम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुवानी में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था और चिकित्सकों की टीम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।